Wednesday, September 25, 2019

English Grammar

आओ इंग्लिश ग्रामर सीखे 

Main Units of English Sentence -वाक्य की मुख्य इकाई
Letter
There are 26 letters (21 consonants and 5 vowels)
Consonants - B, C, D, F, G, H, J, K, L, M, N, P, Q, R, S, T, V, W, X, Y and Z
Vowels- A, E, I, O and U.
Word
A word is a group of letters, which has some meaning. Like word ‘boy’ has three letters b, o and y.
Example Play, boy, girl, drink, dance, country, flag are words
Sentence
A group of words, which conveys a complete meaning, is called a sentence. A sentence must contain a verb. A sentence begins with a capital letter and ends with a full stop (.) or question mark (?) or an exclamation mark (!).
Example Children play in the garden.
The above group of words is conveying a complete meaning.
Group of words which does not convey a complete meaning like "Raj garden walk evening" is not called a sentence.

अक्षर
अंग्रजी भाषा में 26 अक्षर है (21 अक्षर व्यंजन है और 5 स्वर) ।
शब्द
अक्षरों का समुह, जिसका कोई सार्थक अर्थ हो, उसे शब्द कहते हैं ।
उदाहरण - खेलना, लड़का, लड़की, देश, गिलास, आदि ।
वाक्य
शब्दों के समुह को, जिसका कोई सार्थक अर्थ निकले, उसे वाक्य कहते हैं । वाक्य में एक क्रिया (वर्ब) जरूर होनी चाहिए । इंग्लिश वाक्य का पहला अक्षर केपिटल होता है और आखिर में फुल स्टाप (.) या प्रश्नवाचक चिन्ह (?) या विस्मयबोधक चिन्ह(!) आता है ।
उदाहरण - बच्चे पार्क में खेलते हैं ।
उपलिखित शब्दों का समुह एक पूर्ण अर्थ बताता है ।
शब्दों का वह समुह जो पूर्ण अर्थ ना बताए - जैसे - "राज पार्क चलना शाम" जिसका कोई पूर्ण अर्थ नही निकलता, वाक्य नही कहलाता ।

2 comments:

ANIMALS IN PRISON @ JAWAHAR LAL NEHRU

  ANIMALS IN PRISON  JAWAHAR LAL NEHRU JAWAHARLAL NEHRU (1889-1964), India's First Prime Minister was popular among the children...