Monday, August 7, 2017

शमशान से  घर 
हरिश्चन्द्र घाट से शाम को आठ बजे निकला तो लगा जैसे मेरे पॉ को जकरण महसूस हो रही है २० फ़रवरी का वो दिन था उस दिन लग रहा था की जैसे सबकुछ बदला बदला सा नजर आ रहा था ,वो  दिन मेरे लिए काफी निराशा जनक था मेरी बड़ी मम्मी का देहांत उस दिन हो गया था , मुझे लगता है की समशान से अच्छी पाठ शाला आज तक नहीं खुली है दुनिया की साडी रीती रिवाज वह ख़तम हो जाता है  बार वह गया था सो मुझे काफी अजीब लग रहा था , उस मनोवृति को मैं आज तक नहीं भूल पाया हु और मैं भूलना भी नहीं चाहता हूँ। 

No comments:

Post a Comment

notepad exam

 Notepad Exam 2025 https://quizzory.in/id/6744600edbef2a74271cef54